बरेली : कृषि विभाग की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में रामवती को प्रथम, किरण को द्वितीय और मानसी को तृतीय पुरस्कार मिला। यह कार्यक्रम बिथरी ब्लॉक के फरीदापुर इनायत गांव में हुआ।
अतिथियों में डॉ रंजना गुप्ता (विषय विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केन्द्र), राकेश पांडेय (विषय विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केंद्र), डॉ बृज पाल सिंह (अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र), रतन कौर (वीसीडी) और आरती गुप्ता (अध्यक्ष, महिला सेवा दल), ब्लॉक मिशन इकरा खान, समाजसेवी पूजा वर्मा शामिल रहे।