श्री गिरिराज परिक्रमा सेवा समिति बरेलीश्री गिरिराज परिक्रमा सेवा समिति बरेली

बरेली : श्री गिरिराज परिक्रमा सेवा समिति बरेली द्वारा कल्लू मल का मंदिर (बरगद वाला) में होली समारोह आयोजित किया गया जिसमें फूलों की होली खेली गयी। इस दौरान होली गीतों से माहौल फाल्गुनी हो गया। महिलाओं ने होली गीत गाने के साथ ही ठिठोली और नृत्य से माहौल में त्योहार का रंग भर दिया।

श्री गिरिराज परिक्रमा सेवा समिति अलमगीरी गंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भक्तों द्वारा आज बिरज में होली रे रसिया, नंदलाल होली खेलेंगे राधा तेरे संग, होली खेल रहे नंदलाल आदि के साथ ही ब्रज के लोकगीत प्रस्तुत किये गये। भगवान के साथ ही भक्तों ने आपस में भी फूलों की होली खेली गई।  

कार्यक्रम में मुख्य तौर से शिल्पा अग्रवाल, सीतेश अग्रवाल, सुमेधा अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, साक्षी नारायण, रमा रानी, रचित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, श्रीश गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, संजीव शर्मा, ओमबाबू वैश्य, संदीप अग्रवाल, जितेन्द्र रस्तोगी, शिखा अग्रवाल, शुभी अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, शुभ अग्रवाल, शमा अग्रवाल, मुकेश सिंघल, विवेक अग्रवाल, शीतेष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसादी रात्रि भोज से हुआ।

error: Content is protected !!