बरेली : गोकुल अनुसंधान विकास ट्रस्ट ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में बरेली कैंट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पहले ट्रस्ट के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने उनका माला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संजीव अग्रवाल पर अब बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उम्मीद है कि वे गौ रक्षा और समाज के विकास के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे। कुछ सदस्यों ने गौ रक्षा के लिए अपना सुझाव पत्र भी विधायक को दिया। विधायक संजीव अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि वह शहर के विकास के लिए यथासंभव प्रयास करके सरकार की योजनाएं बरेली के लिए लाएंगे जिससे बरेली का विकास हो और यहां के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रमुख सदस्यों में अरविंद अग्रवाल, यश अग्रवाल, तरुण, उज्ज्वल मित्तल, राजेश मित्तल आदि मौजूद रहे।