बरेली : राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने हर वर्ष की भांति इस साल भी होली का पर्व बड़े धूमधाम से आर्य समाज अनाथालय में अनाथ बच्चों के साथ रंगारंग कार्यक्रम कर मनाया। इस मौके पर बच्चों को रंग-गुलाल दिया और लगाया। साथ होली के गाने के साथ रंगारंग कार्यक्रमों से बच्चों को अपने प्यार के रंग से रंगा। बच्चों को खाद्या पदार्थ भी दिये गये।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि संगठन हर वर्ष यह पर्व अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ मनाता है ताकि उनको उनके परिवार के जैसा प्यार मिल सके। इस कार्यक्रम में संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा, संस्थापक सदस्य जीतू देवनानी , अमित शर्मा संजू भैया, पंकज मिश्रा, हरमीत सिंह व महिला मोर्चा से रोहिलखंड संयोजक सीमा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिव्या गुप्ता, कार्य अध्यक्ष नीमा भंडारी , महानगर अध्यक्ष तजेंद्र कौर, युवा अध्यक्ष आरती गुप्ता , प्रियंका कपूर , अनुराधा सक्सेना , प्रियंका गुप्ता , प्रियंका मिश्रा , गीता दोहरे , डिंपल मेंदीरत्ता , नेहा , तथा युवा संगठन से सचिन पाठक , सुशील भास्कर , बंटी रस्तोगी , राजा रस्तोगी , राजीव खुराना , पंकज पांडेय ,संजय चड्डा , राजीव खुराना , शरद शर्मा , दिपांकुर , ह्रदय नारायण , द्रोहणा मिश्रा , अंकित पाठक, विशाल गुप्ता, कौशिक टंडन , अजय चन्द्रा ,अनिल बलराम, सतीश आदि शामिल रहे।