आंवला (बरेली) : रंगों का त्योहार होली आंवला नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान 150 वर्षों से चली आ रही परम्परागत रंगयात्रा चैपाई गंज त्रिपोलिया से निकाली गयी। इसमें शामिल हुरियार रंगों की मोर्चाबंदी करते चल रहे थे। रंगयात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया
मोहल्ला भुर्जी टोला में गुलजारी लाल चन्द्रा, राजेश विक्रम, होली चैक पर गोपाल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अशोक खण्डेलवाल, किसानटोला पक्का कटरा कुंएं पर प्रह्लाल अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल, समेत तमाम लोगों ने रंगयात्रा का स्वागत किया। स्टेट बैंक चैराहे सहित विभिन्न स्थानों पर हुरियारों ने बडी-बडी पिचकारियों के साथ जमकर रंगमोर्चा खेला।
इस दौरान विधायक धर्मपाल सिंह, चेयरमैन संजीव सक्सेना, वीर सिंह पाल, सुनील श्रीवास्तव, अत्यन्त गुप्ता, सुनील गुप्ता, पं. अमित शर्मा, बबलू शर्मा, देवपाल सिंह, रामवीर प्रजापति, वीरेन्द्र सिंह वीरू आदि मौजूद रहे।
सरस्वती विधा मंदिर में आरएसएस के तत्वावधान में रंगोत्सव
का आयोजन हुआ जिसमें संघ की शाखा लगाई गयी और सभी ने एक-दूसरे के साथ अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। यहां पर वक्ताओं ने कहा कि होली हमारा अत्यंत प्राचीन त्योहार है और यह यह सतयुग से चला आ रहा है। यहां पर अंकुर अग्रवाल, प्रह्लाल अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, नन्हें लाल आचार्य आदि मौजूद रहे।