Ram Barat in Bareilly

बरेली। शहर में गुरुवार को जमकर होली खेली गयी। मुख्य आकर्षण रही बमनपुरी के नरसिंह मंदिर से निकलने वाली श्रीराम बारात। श्रीराम की इस रंगबारात में हुरियारों ने जगह-जगह रंग के मार्चे लिये। श्रीराम बारात का शहर में जगह-जगह रंग-गुलाल और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। लोगों ने अपने आराध्य श्रीराम की आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया।

बमनपुरी के नरसिंह मन्दिर से रंगबाज होरियारों के मोर्चों के साथ श्रीराम बारात सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई। फिर मलूकपुर चौकी, बिहारीपुर, कुतुबखाना, होते हुए नावल्टी चौराहे पहुंची। यहां होरियारों ने जगह-जगह जमकर मोर्चे लिये। वहां से कालीबाड़ी और शिवाजी मार्ग होते हुए वापस कुतुबखाना चौराहा, बड़ा बाजार, साहूकारा, किला, सिटी सब्जी मण्डी होते हुए बमनपुरी पहुंचकर श्रीराम बारात का विश्राम हुआ।

श्रीराम के रथ पर मुख्य यजमान के रूप में डॉ. विनोद पागरानी, श्रीराम लीला सभा के विशाल मेहरोत्रा और सर्वेश रस्तोगी मौजूद रहे। श्रीराम बारात में भगवान नरसिंह, श्रीराम दरबार की झांकी शामिल रही।

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

श्रीराम बारात की सुरक्षा में किला, सुभाष नगर, बारादरी, कोतवाली और बिथरी चैनपुर समेत कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।

कदम दर कदम तैनात रहे सिविल डिफेन्स के वार्डन

श्रीराम बारात की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल के सहयोग को सिविल डिफेन्स संगठन भी तैनात रहा। सिविल डिफेन्स के वार्डन जगह-जगह पर मुस्तैदी से ड्यूटी करते रहे और बदलते रहे।

नरसिंह मंदिर से कुतुबखाना तक बिहारीपुर पोस्ट, बिहारीपुर कहरवान पोस्ट के वार्डनों ने जिम्मा संभाला। मलूकपुर चौकी पर चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिविजनल वार्डन दिनेश यादव, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, स्टाफ अफसर उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल शर्मा, फीरोज हैदर, जफर इकबाल बेग, सेक्टर वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, मुकुल खण्डेलवाल, विशाल शर्मा, सुशील, राजेश और विशाल गुप्ता समेत अनेक सेक्टर वार्डन श्रीराम बारात के साथ कुतुबखाना तक गये।

वहां से कुतुबखाना पोस्ट के वार्डनों ने जिम्मा संभाला। वे लोग नॉवल्टी चौराहे तक साथ रहे। फिर कालीबाड़ी पोस्ट ने कमान संभाली। इसीतरह सिविल डिफेन्स के वार्डन कदम दर कदम श्रीराम बारात के साथ रहे। वापसी में कुतुबखाना से किला तक बड़ा बाजार पोस्ट और किला से मलूकपुर चौकी तक जखीरा और कटघर पोस्ट के पोस्ट वार्डन असद जैदी, अतीक अहमद, विशाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, कमर जमाल, आकिब मिर्जा नईम हुसैन, सरवन गुप्ता समेत अनेक वार्डनों ने जिम्मा संभाला।

By vandna

error: Content is protected !!