भमोरा (बरेली)। स्थानीय इंटर कॉलेज में कक्षा  9 की छात्रा सोनम निवासी चम्पतपुर मंगलवार सुबह विद्यालय जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही असंतुलित कार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने छात्रा को निजी अस्पताल भेजने के साथ ही कार को कब्जे में ले लिया।

———————————————–

शोहदों ने छात्रा पर फब्तियां कसने के बाद मारी टक्कर, कार सवार ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

भमोरा (बरेली)। बरेली-बदायूं मार्ग पर एक इंटर कॉलेज की छात्रा को पीछे से आ रही एक बाइक पर सवार दो युवकों ने फब्तियां कसते हुए जान-बूझकर टक्कर मार दी और भाग खड़े हुए। एक कार सवार ने उनकी ये हरकत देख ली और भमोरा चौराह पर दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपितों के नाम फिरोज और दानिश निवासी मजनूपुर हैं।

error: Content is protected !!