बरेली: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागरिक सुरक्षा कोर धर्मपाल सिंह ने शनिवार को आईवीआरआई के प्राशसनिक भवन सभागार में कई विभागों के साथ मिलकर नागरिक सुरक्षा कोर की भी पहली बैठक ली। बैठक का शुभारंभ परिचय के आदान-प्रदान से हुआ।
नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन राजीव शर्मा एवं डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री धर्मपास सिंह का स्वागत किया। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्र ने सिविल डिफेन्स के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह ने कहा कि युद्ध के समय किसी आपात स्थिति को समझते हुए कभी शहर में ब्लैक आउट करके मॉकड्रिल भी होना चाहिए।
चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने कहा आज के बदलते हुए परिवेश में सिविल डिफेन्स वॉलंटियर सामाजिक तौर पर शासन से निरंतर प्राप्त निर्देशों का पालन करते हैँ। इसके अतिरिक्त वैक्सीनेशन, मतदान, शोभायात्राओं, उर्स, एलपीजी से सुरक्षा, आग से सुरक्षा, भूकंप में सुरक्षा के प्रशिक्षण आदि के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाते हैँ।