घायल सिपाही श्याम सुंदर - Copyघायल सिपाही श्याम सुंदर - Copy

बरेलीगश्त के दौरान रोकने पर बदमाशों ने फायर खोल दिया। गोली सिपाही श्याम सुंदर की जांघ और हाथ में लगी। उसको तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से एसआरएमएस रेफर कर दिया गया। भागते समय बदमाशों की एक बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई। उसके नंबर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। उधर सिपाही को गोली मारने की सूचना पर आइजी और एसएसपी भी घटनास्थाल पर पहुंच गए।

यह दुस्साहसिक बारदात शुक्रवार को तड़के करीब 4 बजे की है। पुलिस के मुताबिक बिथरी चैनपुर और इज्जतनगर थानों की सीमा पर स्थित बैसपुर की पुलिया के पास दो सिपाही गश्त पर थे। इसी दौरान उनको 2 मोटरसाइकिलों पर पांच लोग आते दिखाई पड़े। संदेह होने पर सिपाहियों ने उनको रोकने की कोशिश की। इस पर एक बदमाश ने फायर कर दिया जिसके छर्रे श्याम सुंदर की जांघ और हाथ में लगे। सिपाही ऋषभ ने उसकी बाइक को लात मारकर गिराया तो आगे वाली बाइक पर बैठे बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसी बीच सभी बदमाश भाग निकले। हालांकि उनकी एक बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयी।

बदमाशों द्वारा सिपाही को गोली मारे जाने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। आइजी रेंज रमित शर्मा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में टीमें लगाई गयी हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिथरी चैनपुर और इज़्ज़तनगर थानों की सीमा से सटे एक गांव में दो घरों में चोरी हुई है। लिहाजा, अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग रहे थे और सिपाहियों द्वारा रोके जाने पर फायर झोंक दिया गया। भागते समय बदमाशों की एक बाइक मौके पर छूट गई। उसके नंबर के आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

थाना इज्जतनगर में बदमाशों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

error: Content is protected !!