बरेली : निरूपमा अग्रवाल के प्रभात नगर स्थित आवास पर शनिवार को हुई बैठक में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की नई जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्र ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की ।
बरेली कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ एसपी मौर्य को जनपदीय अध्यक्ष् एवं केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई के सेवानिवृत्त प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव को जनपदीय मन्त्री बनाया गया। एसके कपूर, शरद कान्त शर्मा, उमेश चन्द्र गुप्ता एवं डॉ महेश मधुकर को जनपदीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई ।
निरूपमा अग्रवाल, गोविंद दीक्षित, उपमेन्द्र सक्सेना एवं अमन सक्सेना को जनपदीय संयुक्त मंत्री बनाया गया। जनपदीय संगठन मन्त्री की
जिम्मेदारी एसके अरोरा, गुरविंदर सिंह, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा एवं राजबाला धैर्य को सौपी गई। प्रमोद अग्रवाल को कोषाधक्ष, डॉ रवि प्रकाश शर्मा को मिडिया प्रभारी एवं मोहन चंद पांडेय को आय-व्यय निरीक्षक का दायित्व दिया गया। निर्भय सक्सेना, कृष्ण केतन मौर्य, प्रवीण शर्मा एवं मनोज दीक्षित को प्रचार मंत्री बनाया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष डा दीपान्कर गुप्त, प्रांतीय उपाध्यक्ष आनन्द गौतम, प्रांतीय प्रचार मंत्री राजवीर सिंह एवं प्रांतीय संयुक्त मन्त्री रोहित राकेश ने सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।