विश्व आई न्यूज़ का आठवां स्थापना दिवसविश्व आई न्यूज़ का आठवां स्थापना दिवस

बरेली : साप्ताहिक अखबार विश्व आई न्यूज़ का आठवां स्थापना दिवस एवं विमोचन कार्यक्रम अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ।

विपिन शर्मा, देवेंद्र खंडेलवाल, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ कौशल कुमार, डॉ पवन सक्सेना, शीतल गुलाटी, मनीष अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया। संपादक विपिन शर्मा ने कहा कि आपका सहयोग ही हमें इन ऊचाइयों पर लेकर आया है। आप सबका साथ ही मुझे ऊर्ज़ा देता है। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि प्रजा नहीं नागरिक बनिये। आपके नागरिक होने के अहसास को अखबार ही बचा कर रख सकते हैं। जरूरी नहीं कि मीडिया की हर बात आपके मनमाफिक हो। बस यह बात जेहन में रखिएगा, जब तक मीडिया आजाद रहेगा, आपके हक और अधिकार की आजादी के दरवाजे खुले रहेंगे। समाजसेवी शीतल गुलाटी ने प्रेरणास्पद कविता सुनाई। डॉ विमल ने कहा कि अखबार ने अपनी पॉजिटिव सोच से प्रगति का जो आयाम स्थापित किया है वह काबिले तारीफ है।

इस अवसर पर प्रबंध संपादक रचित शर्मा, आशीष कुमार जौहरी, डॉ अजय गुप्ता, संदीप मेहरा, डॉ अतुल कुमार सक्सेना, डॉ एके माहेश्वरी, डॉ अनूप, डॉक्टर रूचिन अग्रवाल, डॉ शंकर लाल शर्मा,व्यापारी नेता दर्शन लाल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष अंकुर सक्सेना, अमित गुलाटी, धनंजय शर्मा, मुकेश सिंह रक्सेल, दीपक शंखधार, प्रेमपाल सिंह पटेल, कमलेश कुमार सिंह, ललित तिवारी, घनश्याम मिश्रा, शेखर पाल, मोहित मासूम सहित काफ़ी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!