बदायूं , विद्युत कर्मचारियों से हाथापाई, सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा,

विष्णु देव चांडक, बदायूं। बिसौली से सपा विधायक आशुतोष मौर्या उर्फ राजू पर बिजलीघर पर तैनात संविदा विद्युत कर्मी के साथ मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इधर विधायक के मुताबिक उनकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना में विधायक के चालक जितेन्द्र यादव को भी चोटें आई हैं।

गुरूवार की रात लगभग सवा बारह बजे विद्युतापूर्ति बाधित होने को लेकर क्षेत्रीय सपा विधायक आशुतोष मौर्या नगर स्थित विद्युत उपकेन्द्र पहुंच गए।

उपकेन्द्र पर तैनात एसएसओ अभिषेक मिश्रा का आरोप है कि विधायक ने आते ही उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर विधायक व उनके साथियों ने उसके व वहां मौजूद साथी प्रभुदयाल के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। आरोप है कि विधायक व उनके साथियों ने उपकेन्द्र में रखे रजिस्टर व अन्य अभिलेख फाड़ दिए।

शुक्रवार को अभिषेक ने कोतवाली में मामले को लेकर विधायक व उनके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं उक्त प्रकरण में विधायक मौर्या का कहना है कि रात में लगभग 12ः15 बजे वे अपने चालक व गनर के साथ बिजलीघर पहुंचे। वहां मौजूद एसएसओ से विद्युत कटौती को लेकर जानकारी लेना चाही तो उसने व उसके एक साथी ने उन्हें जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दीं। यही नहीं दोनों ने उनके व चालक के साथ हाथापाई भी की जिससे उनके कपड़े फट गए।

विधायक एवं विद्युत कर्मचारियों के साथ हुई हाथापाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसकी पूरे जनपद भर में चर्चा है और अधिकारियों ने भी उस पर कड़ा संज्ञान लिया है।

विधायक के अनुसार वे रात में लगभग साढ़े बारह बजे कोतवाली पहुंचे और मामले को लेकर तहरीर भी दी। बावजूद इसके उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मजबूरन उन्हें अपने चालक का चिकित्सीय परीक्षण व्यक्तिगत ही कराना पड़ा। डॉक्टरी रिपोर्ट में चालक जितेन्द्र यादव को चोटें आई हैं।

error: Content is protected !!