BareillyLive. जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर तथा ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान, हरिद्वार के निदेशक संत डॉ0 उमाकांत नन्द सरस्वती महाराज ने छात्रों को जीवन दर्शन समझाया।
उन्होंने इन्द्रिय निग्रह, आहार तथा वाणी का संयम, समय पालन, धन संयम आदि विषयों पर ज्ञान दिया। उन्होंने छात्रों को गूढ़ बातें भी बोध कथाओं तथा प्रसंगों के माध्यम से सरल शब्दों में बतायीं। बोध कथाओं से मंत्रमुग्ध छात्रों ने करतल ध्वनि से महामंडलेश्वर महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के साथ प्रधानाचार्य डॉ0 रविशरण सिंह चौहान, शिव प्रताप सिंह (जिला महामंत्री, ऑवला भाजपा), दिनेश सोलंकी तथा पी.पी. सिंह (आर्किटेक्ट) ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन किया। साथ ही प्रधानाचार्य डॉ0 रविशरण सिंह चौहान, डॉ. कैलाश पाठक, डॉ. गिरराज सिंह, वीरेन्द्र मिश्र, विनय सिंह तथा नवल किशोर त्रिपाठी ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र और श्रीफल देकर संत शिरोमणि का अभिनन्दन किया।
अन्त में आभार डॉ. गिरराज सिंह चौहान ने व्यक्त किया तथा कार्यक्रम संचालन संजीत शर्मा ने किया।