J&K:जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ते ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गई हैं। खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में अज्ञात आतंकियों की मूवमेंट ट्रक की है। वहीं बडगाम में आतंकियों ने गुरुवार को एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसका सेना ने बदला ले लिया है।
कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने उनकी पत्नी मीनाक्षी से दो दिन के अंदर आतंकियों को मार गिराने का वादा किया था। सेना ने 24 घंटे के अंदर अपना वादा पूरा कर दिया। सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि उन्होंने बांदीपोरा में शुक्रवार शाम को तीन आतंकियों को मार गिराया। इनमें मारे गएदो आतंकी राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे। इनमें तीसरा आतंकी गुलजार अहमद है, जिसकी पहचान 11 मई को की गई थी। मालूम हो कि बडगाम जिले की चडूरा तहसील मेंराजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल भट्ट की आतंकियों ने गुरुवार को दफ्तर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।