Bareilly News, BDA, Bulldozer, Hungama, illegal construction land ,Police Force ,Ramganga Nagar, अवैध निर्माण, पुलिस फोर्स ,बरेली न्यूज ,बीडीए, बुलडोजर, भूमि ,रामगंगा नगर हंगामा,

बरेली: रामगंगा नगर की अधिग्रहीत भूमि पर अवैध निर्माण पर बीडीए का बुलडोजर मंगलवार को भी चला। शुरुआत में हंगामा भी हुआ लेकिन पुलिस की सख्ती के बीच ग्रामीण उग्र नहीं हो पाए। 14 जेसीबी एक पोकलैंड मशीन के जरिए बीडीए ने योजना के साथ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। बता दें शुरुआत में बदायूं के विधायक और पूर्व मंत्री और एक केंद्रीय राज्य मंत्री का नाम लेकर एक कब्जेदार ने अभियान को रुकवा दिया लेकिन बीडीए की टीम ने उस निर्माण को छोड़ कर आगे अभियान चलाया और अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू किया।

बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह योजना की जमीन पर काबिज लोगों से जमीन खाली करने को लगातार आग्रह कर रहे थे। इसके बाद भी अवैध कब्जेदारों ने बीडीए की भूमि खाली नहीं की तो मंगलवार को बीडीए के एसई राजीव दीक्षित अधिशाषी अभियंता आशु मित्तल, एई एके चौधरी, पीके गुप्ता और कई जेई और पुलिस फोर्स के साथ धवस्तीकरण अभियान शुरू किया।

By vandna

error: Content is protected !!