वाराणसी :ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। वाराणसी कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को पद से हटा दिया है। इसके अलावा वाराणसी कोर्ट की ओर से कोर्ट कमिश्नर को सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 2 दिन की मोहलत भी दे दी गई है। लेकिन कोर्ट ने कमिश्नर के सभी अधिकार वापस ले लिए हैं। अब उनकी जगह दो दिन के भीतर विशाल सिंह बतौर कमिश्नर सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे।

सुनवाई के दौरान कमिश्नर पर जानकारी लीक करने के आरोप लगाए गए थे जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। कमिश्नर पर पक्षपात करने के आरोप भी लगाए गए हैं। अब बाकी दो अजय प्रताप और विशाल सिंह कोर्ट कमिश्नर पद पर बने रहेंगे। हिन्दू पक्ष ने वुज़ूखाने की जगह पर शिवलिंग दिखने के दावे के बाद दीवार तोड़ने की मांग की है जिस पर कोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुनाएगा।

दूसरी ओर इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जहां मुस्लिम पक्ष ने निचली अदालत के सभी फैसलों पर रोक लगाने की मांग की है। लेकिन फिलहाल कोर्ट ने इस पर कोई फैसला नहीं दिया है।

ज्ञानवापी मामले में लगातार अपडेट आ रहे हैं। इसी मामले से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़िए..

हिंदू पक्ष के दावे की जगह सुरक्षित

सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह भी कहा गया है कि जो वुजू खाने वाली विवादित जगह है जहां कि शिवलिंग का दावा किया जा रहा है, उस जगह को सुरक्षित रखा जाए। वहां किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

19 मई को अगली सुनवाई
इस मामले में 19 मई को अगली सुनवाई होगी। UP सरकार की ओर से SG तुषार मेहता ने एक दिन का समय मांगा। साथ ही कोर्ट ने DM को निर्देश दिए हैं कि किसी भी मुसलमान को नमाज पढ़ने में दिक्कत ना हो ये सुनिश्चित किया जाए।

स्टिस ने सुनाया फैसला
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि वुजूखाने को सील कर सरते हैं।साथ ही SC ने कहा कि इस इलाके में नमाज पढ़ने से किसी को ना रोका जाए।

जस्टिस चंद्रचूड़ फैसला पढ़ रहे हैं
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को जस्टिस चंद्रचूड़ सुन रहे हैं।वे दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाएंगे।

UP सरकार की ओर से पेश हुए तुषार मेहता
SC में UP सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता पेश हुए हैं।मुस्लिम पक्ष ने पहले अपनी दलीलें कोर्ट के सामने रखीं और अब तुषार मेहता अपनी दलीलें रख रहे हैं।

SC में निचली अदालत के फैसले पर रोक की मांग
सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की अपील पर सुनवाई की जा रही है. इस मामले में सुनवाई के दौरान निचली अदालत के फैसलों पर रोक की मांग भी रखी गई है।

कोर्ट कमिश्नर का रवैया गैर जिम्मेदाराना
अदालत ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा के रवैये को गैर जिम्मेदाराना माना. कोर्ट ने माना कि अजय मिश्रा ने प्राइवेट कैमरामैन को रखकर मीडिया को बराबर जानकारियां लीक कीं।

फैसले की अहम बातें
कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने पारदर्शिता नहीं बरती और तमाम गंभीर बातें लीक कीं।

विशाल कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे।

सर्वे रिपोर्ट को सौंपने के लिए 2 दिन की मौहलत दी।

कोर्ट कमिश्नर पद से हटाए गए अजय मिश्रा
वाराणसी कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।

थोड़ी देर में SC में सुनवाई शुरू होगी
ज्ञानवापी मामले में SC में थोड़ी देर में सुनवाई होगी।फिलहाल मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई होनी है. इस याचिका का कोर्ट में आइटम नंबर 40 है जबकि 4 बजे तो आइटम नंबर 22 पर सुनवाई हो रही है।

AIMPLB की अहम बैठक
ज्ञानवापी मामले में रात 8 बजे करीब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) एक अहम बैठक करेगी।

ज्ञानवापी मामले पर 4 बजे फैसला सुनाएगा कोर्ट
ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Case) पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. कोर्ट इस मामले में शाम 4 बजे फैसला सुनाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!