नई दिल्ली। भारत में पिछले तीन-चार दशकों में जिस तरह के और जितनी बड़ी-बड़ी रकमों के घोटाले हुए हैं उनसे तुलना करें तो कम—के-कम घपले की धनराशि के मामले में आईएनएक्स मीडिया केस कहीं नहीं ठहरता। लेकिन, इस मामले में सबसे बड़ी और कड़वी सच्चाई यह है कि अब तक की जांच में एक ऐसा व्यक्ति सबसे ज्यादा संदेह के घेरे में है जिस पर इस देश की अर्थव्यवस्था के संचालन और आर्थिक कानूनों का अनुपालन करवाने की जिम्मेदारी थी यानी तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम।
दिल्ली हाईकोर्ट ने भी अपने फैसले में चिदंबरम को “मुख्य साजिशकर्ता” कहा है। इससे भी बड़ी बात यह रही कि अग्रिम जमानत पर बाहर रहने की लंबी अवधि के दौरान चिदंबरम भले भी कई बार सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए हों पर बकौल सीबीआई उनका रवैया सहयोगपूर्ण ने होकर टालमटोल वाला था और वे गोलमोल जवाब देते थे। बुधवार की रात गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के दौरान भी वे जांच अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के बजाय उनसे ही सवाल करते रहे।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने चिदंबरम से पूछताछ के लिए 100 से भी ज्यादा सवालों की सूची तैयार की है जिनके जरिये वह घोटाले की जड़ तक जाना चाहती है। जांच एजेंसी ने इसके साथ ही चिदंबरम द्वारा पहले दिए गए जवाबों को काउंटर करने के लिए कई सारे डॉक्यूमेंट्री एविडेंस जुटाए हैं।
चिदंबरम से पूछे जा सकते हैं ये सवालः
-नोटिस सर्व करने के बाद भी आप जांच में शामिल होने क्यों नहीं आये?
-दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बीच की अविध में आप कहां थे?
-इस दौरान आप कहां-कहां गये और किस-किसके साथ मुलाकात की?
-इस दौरान आपका मोबाइल फोन बंद था, फिर आपने कौन से नंबर इस्तेमाल किए?
– इंद्राणी मुखर्जी से आपकी मुलाक़ात नार्थ ब्लॉक में हुई थी और आपने उन्हें कार्ति के संपर्क में रहने के लिए कहा था?
-ये मुलाक़ात इंद्रणी मुखर्जी से कैसे लाइनअप हुई थी?
-इंद्राणी मुखर्जी सरकारी गवाह बन चुकी है और उसने कबूला है इस पूरी डील में कार्ति को मोटी रिश्वत दी गई और वह आपसे भी मिली।
-फॉरन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के तमाम नियमो को तोड़ते हुए क्यों और कैसे फायदा पहुंचाया?
– आपके अलावा वित्त मंत्रालय के वे कौन-कौन से अधिकारी थे जिन्होंने आपको क्लीयरेंस देने से नहीं रोका?
-कार्ति ने मलेशिया, स्पेन और ब्रिटेन में जो संपत्ति खरीदी उसके बारे में आपको क्या जानकारी है और आय का स्रोत क्या था?
-आरोप है स्पेन, मलेशिया और ब्रिटेन में आपके परिवार ने जो विला, फ्लैट्स और टेनिस कोर्ट खरीदे, वे आपके वित्त मंत्री रहते हुए खरीदे गए। कार्ति के पास इसके लिए रुपये कहां से आये?