आजम खान से मिले तौकीर रजा, bareillly news,bareilly,Maulana Tauqir Raza Khan,sp,सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान,आईएमसी चीफ मौलाना तौकीर रजा खान ,मौलाना तौकीर रजा खान,

रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने आईएमसी चीफ मौलाना तौकीर रजा खान शनिवार को रामपुर पहुंचे। सपा विधायक आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा होकर दो दिन पहले अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे हैं।इस बीच उनसे मिलने के लिए नेताओं का तांता लग रहा है ।

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने रामपुर जाकर पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान से मुलाकात की। यहां दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही।आजम खान की सपा में बने रहने की अटकलों के बीच यह मुलाकात बड़ा संदेश मानी जा रही है। हालांकि आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि फिलहाल मौलाना और आजम के बीच देश के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई है।

बाद में तौकीर रजा ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी सरकार पर हमला बोला. तौकीर रजा ने कहा कि हम सब एक होकर हुकूमत से हिसाब लेंगे।उन्होंने ये भी कहा कि आजम खान को ये नई जिंदगी मिली है।

एक होकर हुकूमत से हिसाब लिया जाएगा

मौलाना तौकीर रजा खान आजम खान से मिलने उनके घर रामपुर पहुंचे। यहां पर दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक मुलाकात हुई और हाल-चाल को लेकर चर्चा भी हुई, उसके बाद मौलाना तौकीर रजा खान मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने अपनी इस मुलाकात को मुबारकबादी की मुलाकात बताया और बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। उनका कहना था कि मुत्ताहिद (एक होकर) होकर हुकूमत से हिसाब लिया जाएगा।

साभार

By vandna

error: Content is protected !!