UP:सपा विधायक आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा होकर दो दिन पहले अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे हैं।इस बीच उनसे मिलने के लिए नेताओं का तांता लग रहाहै ।अब आजम खान से मुलाकात को लेकर मुस्लिम राजनीति का फेमस चेहरा और इत्तेहादुल मुस्लिमीन काउंसिल के चीफ और बरेली की मशहूर दरगाह आला हजरत से ताल्लुक रखने वाले मौलाना तौकीर रजा खान का नाम भी जुड़ चुका है।

आजम खान की सपा में बने रहने की अटकलों के बीच यह मुलाकात बड़ा संदेश मानी जा रही है।मौलाना तौकीर रजा खान मीडिया से रूबरू हुए। बोले-“आज़म खान अगर सपा से अलग हो जाएंगे तो सपा जम़ीन पर आ जाएंगी, सपा के पास दूसरा वोट बैंक नहीं है” : मौलाना तौक़ीर रज़ा

By vandna

error: Content is protected !!