नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले के जांच अधिकारी राकेश आहूजा का तबादला कर दिया गया है। उन्हें वापस दिल्ली पुलिस भेज दिया गया है। वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में सहायक निदेशक के पद पर तैनात थे। जांच का जिम्मा अब नए जांच अधिकारी को सौंप दिया गया है। आहूजा इस मामले की जांच में शुरू से जुड़े हुए थे।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई की चिदम्बरम से पूछताछ पूरी होने के बाद ईडी भी उन्हें गिरफ्तार कर आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ करेगी। दरअसल दोनों ही एजेंसी इस मामले की जांच कर रही हैं।

 बुधवार को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद चिदंबरम को रात भर सीबीआई मुख्यालय में रखा गया।

error: Content is protected !!