देवभूमि उत्तराखण्ड के गंगोलीहाट जिले में स्थित है ये पौराणिक पाताल भुवनेश्वर गुफा। इस गुफा में सृष्टि के रहस्य छिपे हैं। यहां सतयुग से लेकर कलयुग के अंत तक का वर्णन अद्भुत रूप में स्थित है। शेषनाग, तक्षक नाग और बासुकि नाग से लेकर आदि गणेश जी का कटा मस्तक, श्रीबद्रीनाथ, केदारनाथ, श्री अमरनाथ, गंगोत्री आदि चारों धाम, महाभारत के साथ ही 33 कोटि देवताओं के दर्शन यहां होते हैं।
त्रेतायुग के बाद द्वापर में इस गुफा को पाण्डवों ने दर्शन किये। इसके बाद आदि शंकराचार्य जी ने सातवीं शताब्दी में यहां ताम्र शिवलिंग की स्थापना की और इसी गुफा के रास्ते कैलास मानसरोवर की यात्रा पर निकल गये। यहां मोक्ष का रास्ता भी है और स्वर्ग का रास्ता भी।
वरिष्ठ आईएएस दीपक रावत ने बीते दिनों यहां दर्शन किये। उन्होंने अपनी इस दर्शन यात्रा का एक वीडियो भी बनाया। देखते ही देखते उनका ये वीडियो वायरल हो गया। जब ये हम तक पहुंचा तो हम इसे आप तक पहुंचाने से खुद को रोक नहीं सके। सृष्टि के रहस्यों से अवगत कराने और दुर्लभ पाताल भुवनेश्वर गुफा मन्दिर के दर्शन कराने के लिए आईएएस दीपक रावत जी का हार्दिक आभार।