Maneka Gandhi,स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS दम्पति, मेनका गांधी,

विष्णु देव चांडक, बदायूं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस दम्पति के समर्थन में खुलकर आ गयी हैं। मेनका गांधी का कहना है कि आईएएस खिरवार दंपती को साजिश के तहत दिल्ली से हटाया गया है। उन लगे आरोप पूरी तरह झूठे हैं। मेनका ने केन्द्र सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये कौन सा तरीका है कि किसी को भी उठाकर कहीं भी फेंक दिया। हालांकि यह भी बोलीं कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भी अच्छे अधिकारियों की जरूरत है।

पूर्व मंत्री शनिवार को बदायूं में दातागंज क्षेत्र के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया के आवास पर उनसे मिलने आई थीं। वह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। यहां मेनका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व विधायक अवनीश कुमार से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। उनके स्वास्थ्य का हाल जानने ही वह यहां आई हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने दिल्ली के स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस दम्पति पर बोलीं- वह आईएएस खिरवार को अच्छी तरह से जानती हैं। उन पर जो आरोप लगे हैं वह बिल्कुल झूठे हैं। वह बहुत ही काबिल अधिकारी हैं। लोगों की बात सुनते हैं और उन पर कार्रवाई भी करते हैं। इसीलिए उन पर जो कार्रवाई की गई है वह बिल्कुल गलत है। मेनका ने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश ऐसी जगह नहीं है जो सजा के रूप में तैनाती का मुद्दा बनाया जाए। इन प्रदेशों में भी काबिल लोगों की जरूरत है। भाजपा सांसद ने सरकार की कार्रवाई पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह तरीका क्या हुआ कि किसी को भी उठाकर कहीं भी फेंक दिया। इससे दिल्ली का नुकसान हुआ है। साजिश के तौर पर उनको वहां से हटाया गया है।

इसके बाद सांसद थोड़ी देर रुकने के बाद बरेली रवाना हो गईं। भाजपा सांसद के साथ नगर पालिका परिषद बदायूं की चेयरमैन दीपमाला गोयल, राणा प्रताप और मोनिका गंगवार भी मौजूद थीं।

error: Content is protected !!