BareillyLive. बरेली मंडल की नवागत मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने आज सुबह कमिश्नरी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से शिष्टाचार भेंट में कहा कि बरेली मंडल के विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुरूप मंडल के सभी जिलों के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी, ताकि निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके।
कहा कि सरकार की संचालित तमाम योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही बरेली मंडल में महिलाओं और बच्चों के लिए कार्यों में विशेष फोकस रहेगा। बता दें कि नवागत मंडलायुक्त गुरुवार रात सर्किट हाउस पहुंचीं थीं, जहां जिले के तमाम अधिकारियों ने पहुंचकर उनका स्वागत किया।