BareillyLive. बरेली से चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस के लिए डीआर यानि डे-रिजर्वेशन के टिकट यात्रियों को नहीं मिलने से वे परेशान हैं। यात्री जनरल टिकट खरीदकर सफर कर सकते हैं, मगर इस ट्रेन के लिए दी जाने वाली डीआर (डे रिजर्वेशन) सुविधा अभी तक बहाल नहीं हुई है। बता दें कि कोरोना संकट मार्च 2020 में शुरू होने के बाद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब धीरे-धीरे संचालन बहाल हो रहा है मगर काफी दिनों तक सामान्य टिकट की सुविधा बंद रही। अब रेलवे की ओर से जनरल टिकट सुविधा भी बहाल की जा रही है।

अधिकतर ट्रेनों के जनरल टिकट भी मिलने शुरू हो चुके हैं। लेकिन आला हजरत एक्सप्रेस के यात्री डे-रिजर्वेशन टिकट नहीं मिलने से परेशान हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण से पूर्व रेलवे ने कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में कम दूरी के यात्रियों के लिए डीआर टिकट की सुविधा दे रखी थी। इसमें अनारक्षित खिड़की पर ट्रेन चलने से पहले डे-रिजर्वेशन का टिकट लिया जा सकता है। इस टिकट पर यात्री स्लीपर कोच में सफर कर सकते हैं। डे-रिजर्वेशन के लिए सामान्य टिकट से ज्यादा किराया चुकाना पड़ता है।

error: Content is protected !!