Tractor-trolley full of devotees returning after bathing Ganga clashed with DCM, six died

BareillyLive. बदायूं। गंगास्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की सामने से आ रहे डीसीएम से भिड़ंत हो गई। हादसे में मां-बेटी सहित छह श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है। हादसे में तीन दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदायूं-मथुरा मार्ग पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास की है। मंगलवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कछला से गंगास्नान करके मूसाझाग थाना क्षेत्र के औरामई गांव के कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे डीसीएम से ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए।

हादसे के बाद डीसीएम का ड्राइवर मौके से भाग गया। श्रद्धलुओं में चीत्कार मच गई। कई लोग ट्राली के नीचे दब गए, तो कुछ लोग इधर-उधर जा गिरे। हादसे को देखकर तमाम राहगीर द़ौड़ पड़े। सूचना पर सिविल लाइंस, कोतवाली और उझानी पुलिस पहुंच गई। सभी लोगों को बाहर निकाला गया।

इसमें भोगराज की मां सुषमा (65) पत्नी लेखराज, बहन अनीता (40) पत्नी वीरपाल निवासी नबाब नगला मूसाझाग, सास मीरा (60) पत्नी ग्रीश निवासी वमनपुरा थाना हजरतपुर समेत ग्राम अहोरामई निवासी संगीता (22) पुत्री महेंद्र, सहदेव (12) पुत्र ब्रहम सिंह और पूनम (28) पत्नी सुधीर की मौत हो गई जबकि करीब तीन लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्राली में कुल 45 लोग सवार थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को रेफर कर दिया गया है।

सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान और सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने भी घटनास्थल पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलज मे भर्ती कराया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। इस दर्दनाक सड़क हादसे पर परिजनों में कोहराम मच गया है वही ओरामई, नबाबनगला, वमनपुरा आदि गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह श्रद्धालु हुए हैं घायल
मंगलवार की दोपहर राजकीय मेडीकल कालेज के समीप हुए सड़क हादसे में ओरामई निवासी योगराज, श्रवणपाल, शिवानी, रोशनदेवी, विनोद कुमार, बॉबी, रीता, अनीता, कमला, प्रेमलता, भैरव, मासूम शिवानी, मुनीशपाल, श्रीमती राममूर्ति, भूदेवी, यादवती, सरवंत समेत अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों का इलाज मेडीकल कालेज में चल रहा है जबकि तीन की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेण्टर रैफर किया गया है।

error: Content is protected !!