BareillyLive. बरेली जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि जनपद के मदरसों में बच्चों की शिक्षा की तरफ उचित ध्यान दिया जाए। सभी मदरसों से अपील की कि मदरसों में बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ आधुनिकता की बातें भी सिखाई जाएं ताकि मदरसों के बच्चे और अधिक जागरूक हां। जिलाधिकारी गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त मान्यता तथा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षकों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण कि साथ ही सभी मदरसों के शिक्षक तथा धर्मगुरु उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर लगातार नजर रखे हुए हैं जो सोशल मीडिया पर गलत मैसेज भेज रहे हैं। मदरसों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को यह कहा जाए कि जुमे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घर पर ही जाएं, किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन में नशामिल हों।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह पर भरोसा न करे और न ही छात्रों को बहकावे में न आने दें। जिलाधिकारी ने कहा कि बरेली का सौभाग्य है कि यहां शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की जाती रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी कानून को अपने हाथ में न लें।