BareillyLive. बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए श्री अमरनाथ यात्रा 30 जून से प्रारंभ हो रही है। इस यात्रा में उत्तर प्रदेश में बरेली मंडल से सर्वाधिक श्रद्धालु रवाना होंगे। श्री शिव शक्ति मानव सेवा समिति की ओर से इस बार सोलहवा भंडारा आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी शिव शक्ति सेवा समिति के प्रबंधक संजय पाराशर ने एक प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पहली बार यात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगने वाले 125 भंडारों की अनुमति भारत सरकार द्वारा दी गई है। इससे पूर्व यह अनुमति जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दी जाती थी। उन्होंने कहा कि 125 में से 25 भंडारे बालटाल के दोमेल में लगाए जाएंगे। इसमें समिति का भंडारा भी होगा इस भंडारे के लिए 22 जून को बदायूं के लालपुल चौराहे से सामग्रियों से भरे ट्रक रवाना किए जाएंगे।
इन ट्रकों में यात्रियों की सेवा के लिए 62 शिवभक्त भी रवाना होंगे जो बालटाल के दोमेल में रहकर 30 जून से 11 अगस्त अर्थात यात्रा संपन्न होने तक यात्रियों की सेवा करेंगे। श्री पाराशर नें नाथ नगरी बरेली के सभी शिव भक्तों से अपील की कि वह 22 जून को बदायूं के लाल चौक पहुंचें। वहां सामग्री को रवाना करने से पहले एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि इस बार पूरे उत्तर प्रदेश में बरेली मंडल से सर्वाधिक शिवभक्त यात्रा पर रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि नाथ नगरी बरेली के पत्रकारों का एक जत्था पहली जुलाई को रवाना होगा। इसमें 2 दर्जन से अधिक पत्रकार शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार पुत्तन सक्सेना शंकर लाल, छायाकार विवेक मिश्रा, अशोक शर्मा, अजय मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह बंटी, शुभम आदि मौजूद रहे।