BareillyLive, बदायूं। एक ब्रांडेड कंपनी के नाम की नकली सिलाई मशीनों के धंधे का भंडाफोड़ उझानी कस्बे में हुआ है। कम्पनी के मैनेजर और उसके कारिंदों से मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर पुलिस ने एक प्रतिष्ठान में दबिश देकर उसके मालिक को दबोच लिया। प्रतिष्ठान से 10 सिलाई मशीनों को जब्त कर लिया गया। प्रतिष्ठान मालिक काफी समय से इसी कंपनी के नाम की मशीनें बेचता रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज कर प्रतिष्ठान मालिक अशफाक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कंपनी के मैनेजर दक्षिणी दिल्ली के महरौली निवासी सुनील कुमार का कहना है कि, उनकी कंपनी के नाम से नकली सिलाई मशीनें बेचे जाने की जानकारी होने पर कंपनी की ओर से जांच कराई गई। जांच कंपनी से जुड़े ओमप्रकाश ने की। जांच के दौरान ही उझानी के कछला रोड मार्केट में अशफाक सिलाई मशीन सेण्टर पर नकली मशीनें बेचे जाने का सबूत मिले थे। कंपनी के जांच अधिकारी ने एक मशीन भी खरीदी जो कंपनी की बजाय नकली निकली।
लोकल मशीन पर ब्रांड का लोगो लगा दिया गया था। इसके बाद कंपनी के मैनेजर सुनील ने सीओ शक्ति सिंह से संपर्क कर उन्हें शिकायती पत्र सौंप दिया। पुलिस कार्रवाई शुरू होने से पहले ही कंपनी के मैनेजर समेत कारिंदों ने प्रतिष्ठान की घेराबंदी कर ली।
अशफाक के प्रतिष्ठान में तलाशी के दौरान पुलिस को 10 सिलाई मशीनें मिली। किसी भी मशीन पर कंपनी का हॉलमार्क और चेसिस नंबर अंकित नहीं था, जबकि ब्रांडेड कंपनी का नाम छपा था। बरामदगी की कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठान मालिक पुलिस और कंपनी के मैनेजर को मशीनों की खरीद के बिल पेश नहीं कर पाया।
बरामद मशीनों को मौके पर ही सील कर दिया गया। प्रतिष्ठान मालिक मोहल्ला नझियाई निवासी अशफाक सैफी पुत्र मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि कंपनी के मैनेजर सुनील की कुमार की ओर से अशफाक के खिलाफ कॉपी राइट अधिनियम (संशोधित) 1957 की धारा 63 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर गई है।