BareillyLive. बरेली रोटरी क्लब की ओर से मेधावी छात्राओं के लिए कन्या श्री योजना शुरू की गई है। इसमें गर्ल चाइल्ड प्रोग्राम के तहत क्लब की ओर से चुनिंदा छात्राओं को डिस्ट्रिक्ट 3110 बरेली, आगरा, कानपुर, कुमायूं, नैनीताल, काशीपुर, रुद्रपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, उन्नाव, मथुरा, झांसी, कासगंज, अलीगढ़ व बदायूं में साइकिल वितरण एक जुलाई को किया जाएगा। रोटरी क्लब की यह योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है। इसमें तक़रीबन 209 साइकिल बरेली की छात्राओं को मिलेगी।
रोटरीयन किशोर कटरू ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम भव्य तरीके से होगा। अपने देश में कक्षा 6 से 8 के मध्य लगभग 90% ड्रॉपआउट होता है और कक्षा 9 से 10 और 11 से 12 के बीच में 79.3% और 56.5% ड्राप आउट होता है।
बरेली में साइकिल वितरण कार्यक्रम विद्या भवन पब्लिक स्कूल मे किया जाएगा। काशीपुर के रोटरी गवर्नर पवन अग्रवाल ने 2100 साइकिल दान देने का निर्णय लिया। सभी रोटरी क्लब के मेंबर्स ने भी अलग-अलग दान दिया और धीरे-धीरे संख्या 2100 को पार कर गयी।
रोटरी क्लब इससे पहले भी गर्ल चाइल्ड एजुकेशन के लिए हैप्पी स्कूल, प्राथमिक जूनियर स्कूलों में मॉडल शौचालय निर्माण, वाश हैंड स्टेशन, सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीन लगाने जैसे प्रोग्राम चलाये हैं। इसी कड़ी में क्लास 9 से 11 तक की छात्राओं को, जो स्कूल से 2-3 किलोमीटर दूर रहती हैं, रोटरी क्लब साइकिल वितरित करेगा।
घरेलू सर्वेक्षण में एनएसएसओ ने 2017-18 में 6 से 17 साल की उम्र में लगभग 3.22 करोड़ बच्चों का ड्राप आउट रिकॉर्ड किया है रोटरी ने इस बात पर अपनी चिंता व्यक्त की और इस पर काम भी करना शुरू कर दिया ये कन्या श्री कार्यक्रम भी इसी कारण हो रहा है।
प्रेस वार्ता में कार्यक्रम समन्वयक राजन विद्यार्थी, आलोक प्रकाश, दिनेश गोयल, अभिनव अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, विनय कृष्ण, डी पी सिंह और कपिलजी मौजूद रहे।