कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना जिले के लोकनाथ मंदिर में शुक्रवार को जन्‍माष्‍टमी समारोह के दौरान भगदड़ मच गई। इस बड़े हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हुए हैं। भक्तों की भारी भीड़ के दौरान एकाएक मंदिर की चाहरदीवारी भरभराकर गिरने की वजह से भगदड़ मच गई। जिस समय यह हादसा हुआ लोग बारिश से बचने के लिए इसी चाहरदीवारी की आड़ में खड़े थे। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

घायलों को बशीरहाट अस्‍पताल, नेशनल मेडिकल कॉलेज और एसएसकेएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर घायलों के परिवारीजनों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से मंदिर में व्‍यवस्‍थाओं को लेकर लापरवाही की गई।

मुख्‍यमंत्री ने अस्‍पतालों में जाकर घायलों का हाल जाना। मुख्‍यमंत्री ने मरने वालों के परिवारीजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 1-1 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिए जाएंगे। मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!