बरेलीः बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के टीबी एवं चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष डॉ ललित सिंह और मेडिसिटी अस्पताल के डॉ विमल भारद्वाज को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। यूरोपियन सोसायटी ऑफ इन्टेंसिंव केयर मेडिसिन और इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित एक कान्फ्रेंस में इन दोनों चिकित्सकों को यह सम्मान प्रदान किया गया।
डॉ विमल भारद्वाज ने बताया कि उन्हें यह सम्मान यूरोपियन सोसायटी ऑफ इन्टेंसिंव केयर मेडिसन के अध्यक्ष प्रोफेसर मारीजियो सेक्कोनी और इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के अध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया। इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के 500 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।