BareillyLive. बरेली सिविल डिफेन्स की कटघर पोस्ट ने जखीरा के मौलाबख्श क्लीनिक पर शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। इस कोविड वैक्सीनेशन कैम्प में 52 लोगों ने टीकाकरण कराया। इनमें बूस्टर डोज 17 लोगों ने लगवायीं। साथ ही 52 लोगों ने पहली और दूसरी डोज लगवायी।
बता दें कि 15 जुलाई से सरकार द्वारा 18 से 59 साल के लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज सरकार द्वारा लगवाने की व्यवस्था की गयी है। इस कैम्प में वैक्सीनेशन नेहा सिंह ने किया। इसमें डॉ. फैजान और डॉ. मेहताब मियां, पोस्ट वार्डन असद जैदी, अतीक अहमद और विशाल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।