बरेली,सिविल डिफेन्स के वार्डन,श्रावण मास के प्रथम सोमवार,श्रीमढ़ीनाथ, श्रीतपेश्वरनाथ, श्रीत्रिवटीनाथ, श्रीचौमुखीनाथ, श्रीअलखनाथ नाथ मन्दिरों मेंशिवभक्तों की भारी भीड़,

श्रीमढ़ीनाथ, श्रीतपेश्वरनाथ, श्रीत्रिवटीनाथ, श्रीचौमुखीनाथ, श्रीअलखनाथ समेत सभी नाथ मंदिर में उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़

BareillyLive. बरेली में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को श्रीमढ़ीनाथ, श्रीतपेश्वरनाथ, श्रीत्रिवटीनाथ, श्रीचौमुखीनाथ, श्रीअलखनाथ समेत सभी नाथ मन्दिरों में प्रातः से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स ने इस अवसर पर महती भूमिका निभाते हुए दर्शनार्थियों की सुगमता के लिए मंदिर परिसर तैनात रहकर व्यवस्था में सहयोग किया। वार्डन्स ने भक्तों को दर्शन कराने, मन्दिर परिसर में वाहनों के प्रवेश की व्यवस्था में बखूबी सहयोग किया।

श्रीतपेश्वरनाथ मंदिर में प्रातः ६ बजे से प्रथम शिफ्ट के वार्डन्स की ड्यूटी लगी थी। इससे पूर्व ही वहॉ शिवभक्तों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी। कछला घाट से जल लेकर आ रहे भक्त मंदिर परिसर में वाहन खड़े करके दर्शन को जा रहे थे जिससे अन्य दर्शनार्थियों को भीतर आने में दिक्कत हो रही थी। सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा तथा विजारत अली ने मंदिर के द्वार पर बांस का बैरियर बनाकर परिसर के अन्दर वाहनों का प्रवेश रोक दिया। कुछ ही देर बाद एसपी सिटी रविन्द्र कुमार व्यवस्था का जायजा लेने आये। उन्होंने वहॉ मौजूद टीम प्रभारी आलोक शंखधर से व्यवस्था की जानकारी ली तथा सबकुछ ठीकठाक देखकर चले गये।

यहां पर सेक्टर वार्डन मोहित खण्डेलवाल तो रात्रि ३.३० बजे ही मंदिर पहुंच गये तथा भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार कर पूजा अर्चन किया तत्पश्चात वार्डन सेवा के लिए उपस्थित हो गये। सेक्टर वार्डन पवन कुमार ने कछला घाट से जल लाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया तथा उसके बाद मंदिर में दर्शनार्थियों की व्यवस्था में सहयोग किया।

बरेली,सिविल डिफेन्स के वार्डन,श्रावण मास के प्रथम सोमवार,श्रीमढ़ीनाथ, श्रीतपेश्वरनाथ, श्रीत्रिवटीनाथ, श्रीचौमुखीनाथ, श्रीअलखनाथ नाथ मन्दिरों मेंशिवभक्तों की भारी भीड़,
बाबा श्रीमढ़ीनाथ मन्दिर

बाबा श्रीमढ़ीनाथ मन्दिर में भी पहली शिफ्ट से ही ड्यूटी लगी थीं। यहां सिविल डिफेन्स के वार्डन्स ने अनेक मरीज भक्तों को भीड़ के बीच से दर्शन कराने में सहयोग किया। साथ ही मन्दिर परिसर में बेतरतीब खड़े हो रहे वाहनों को सलीके से पार्किंग कराकर दर्शनार्थियों के लिए कतारबद्ध किया। यहां पोस्ट वार्डन असद ज़ैदी, आईसीओ फीरोज हैदर, सुनील यादव, नाजिम हुसैन, रवि (मोनू) पाण्डेय, विशाल गुप्ता, समेत अनेक वार्डन सुबह से शाम तक शिफ्ट के अनुसार व्यवस्था में सहयोग करते रहे। इसी तरह अन्य नाथ मन्दिरों में भी वार्डन्स व्यवस्था बनाये रखने में जुटे रहे।

बरेली,सिविल डिफेन्स के वार्डन,श्रावण मास के प्रथम सोमवार,श्रीमढ़ीनाथ, श्रीतपेश्वरनाथ, श्रीत्रिवटीनाथ, श्रीचौमुखीनाथ, श्रीअलखनाथ नाथ मन्दिरों मेंशिवभक्तों की भारी भीड़,
बाबा श्रीमढ़ीनाथ मन्दिर

सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ वार्ड दिनेश कटियार, सिविल लाइंस प्रभाग के पर्यवेक्षक दिनेश यादव,सह पर्यवेक्षक मो.उस्मान नियाज तथा डिवीजनल वार्डन नगर मिस्बाहुल इस्लाम तथा आईसीओ अनिल कुमार शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बरेली,सिविल डिफेन्स के वार्डन,श्रावण मास के प्रथम सोमवार,श्रीमढ़ीनाथ, श्रीतपेश्वरनाथ, श्रीत्रिवटीनाथ, श्रीचौमुखीनाथ, श्रीअलखनाथ नाथ मन्दिरों मेंशिवभक्तों की भारी भीड़,
श्रीअलखनाथ मंदिर
बरेली,सिविल डिफेन्स के वार्डन,श्रावण मास के प्रथम सोमवार,श्रीमढ़ीनाथ, श्रीतपेश्वरनाथ, श्रीत्रिवटीनाथ, श्रीचौमुखीनाथ, श्रीअलखनाथ नाथ मन्दिरों मेंशिवभक्तों की भारी भीड़,
बरेली,सिविल डिफेन्स के वार्डन,श्रावण मास के प्रथम सोमवार,श्रीमढ़ीनाथ, श्रीतपेश्वरनाथ, श्रीत्रिवटीनाथ, श्रीचौमुखीनाथ, श्रीअलखनाथ नाथ मन्दिरों मेंशिवभक्तों की भारी भीड़,
श्रीत्रिवटीनाथ मंदिर
error: Content is protected !!