roray club

बरेली लाइव। इनरव्हील बरेली साउथ ग्लोरी का अधिष्ठापन समारोह आज रोटरी भवन में संपन्न हुआ। पूर्व अध्यक्षा नूतन चौधरी ने कॉलर देखकर बरखा कंचन को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि 311 मंडल अध्यक्षा रेनू अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि मंडल संपादिका डॉ नीलू मिश्रा रही। नवनियुक्त अध्यक्षा बरखा कंचन ने इस वर्ष की इनरव्हील थीम वर्कवंडर्स के अनुसार आगामी योजनाओं की जानकारी दी। 10 नए सदस्यों का क्लब मे स्वागत किया।


कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें सभी अतिथियों ने अपनी जांचें करवाई । बरेली के अन्य सभी क्लब से आए चार्टर अध्यक्षों को पौधा और उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा किए गए योगदान को भी सराहा गया। नूतन चौधरी ने अपने सफल कार्यकाल मे सहयोग के लिए सभी को उपहार देकर आभार व्यक्त किया। अन्त में सुनील गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन आशी अग्रवाल ने किया। क्लब के सदस्यों में मोनी कक्कड़, रजनी ,वंदिता, प्रीति, बबीता, अनूपमा, वंदना, दीप्ति, डॉ भावना, अनु, मधु , डॉक्टर सुचि, सरिता, मीना आदि समस्त ग्लोरी परिवार उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!