एसआर इंटरनेशनल स्कूल बरेलीएसआर इंटरनेशनल स्कूल बरेली

बरेलीः एसआर इंटरनेशनल स्कूल ने इतिहास रच दिया है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में स्कूल की गार्गी पटेल ने 600 में पूरे 600 नम्बर हासिल करके देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सीबीएसई द्वारा पिछले साल तक आयोजित की गई 10वीं की परीक्षाओं में कोई भी इस रिकॉर्ड तक नहीं पहुँच सका है। 12वीं की परीक्षा में जरूर पूरे अंक लाने वाले टॉपर रहे हैं लेकिन 10वीं के लिए इस चुनौती को गार्गी पटेल और एसआर इंटरनेशनल स्कूल बरेली ने स्वीकार किया और विजय पताका फहरा दी।

स्कूल की एमसी रूमा गोयल ने कहा कि इस जीत से इतनी खुशी है कि शब्द नहीं मिल रहे हैं। यह हमारे शिक्षकों के समर्पण और गार्गी की मेहनत का प्रतिफल है।

हर पल शिक्षकों के सम्पर्क में रही हूँ : गार्गी

“मुझे विश्वास था कि मैं 600 में 600 लेकर आऊँगी। यह विश्वास मेरे अंदर मेरे शिक्षकों ने पैदा किया और मुझे लगा कि अब जीतना मुश्किल नहीं है। मैं लगातार शिक्षकों के सम्पर्क में रही हूँ। परीक्षा से एक दिन पहले तक स्कूल आई और शिक्षकों से मिलकर कोई भी संदेह हुआ तो उसे दूर किया। हमारे शिक्षकों ने हर पल सहयोग किया।“

आकांक्षा बनी सेकेंड टॉपर

आकांक्षा सक्सेना अंग्रेजी और एसएसटी में 100 में से 100 नम्बर हासिल करके स्कूल में दूसरा स्थान पर रही हैं।

100 प्रतिशत रहा स्कूल का परिणाम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। 107 बच्चों ने परीक्षा दी थी और सभी सफल रहे। इसमें 35 बच्चों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करके रिकॉर्ड बनाया है। अंग्रेजी में 44, हिन्दी में 24, मैथ्स में 24, साइंस में 33, एसएसटी में 50 और कंप्यूटर में 32 बच्चों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए।

एसएसटी में 12 बच्चे लाये 100-100

एसएसटी में 12 बच्चों ने 100-100 अंक हासिल किए हैं। अंग्रेजी में 11, हिन्दी में पांच, मैथ्स में 10, साइंस में 10 और कंप्यूटर में चार बच्चों ने 100 अंक हासिल किए हैं।

error: Content is protected !!