BareillyLive. रोटरी क्लब बरेली नार्थ और इनव्हील क्लब बरेली न्यू नार्थ का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न शुक्रवार को रोटरी भवन में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि यूपी के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मण्डलाध्यक्ष डॉ. आईएस तोमर, पी.पी. सिंह, रुहेलखण्ड पोस्ट के सम्पादक चंद्रकान्त त्रिपाठी, इनरव्हील की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रेनू अग्रवाल और कमल मेहरा रहे।
समारोह में रोटरी नार्थ के अध्यक्ष एनके कोहली और सचिव राजेश कुमार सेठ ने अपनी टीम के साथ पदभार ग्रहण किया। इनरनव्हील की अध्यक्षा मुजुला खण्डेलवाल और सचिव सीमा टीबरीवाल ने पदभार ग्रहण किया।
पूर्व रोटरी मण्डलायुक्त पीपी सिंह ने उपस्थित लोगों को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने की शपथ दिलायी। उन्होंने क्लब द्वारा चलाये जा रहे सेवाकार्यों की जानकारी दी। डॉ. आईएस तोमर ने रोटरी इण्टरनेशनल की प्राथमिकताएं बतायीं। डॉ रवि मेहरा, चंद्रकान्त त्रिपाठी, टीपीएस सेठी ने दोनों क्लबों की नयी टीम को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनके कोहली और संचालन श्रीश गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर अशोक गुप्ता, राजपाल सिंह, मालती देवी, हर्ष कुमार, रवि अग्रवाल गट्टूमल, साकेत सुधांशु शर्मा, हरी बाबू खण्डेलवाल, सुरेश भाटिया, मोहित खन्ना, श्यामा अरोरा समेत बड़ी संख्या में रोटरी के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।