बरेली लाइव। रोटरी क्लब रोहिलखंड द्वारा रिलायंस मेडलैब के संयोजन से रामपुर गार्डन में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन आज रविवार को किया गया। इस कैंप में आए हुए लाभार्थियों ने शुगर, कोलेस्ट्रॉल और क्रिएटिनिन में से एक फ्री टेस्ट का लाभ उठाया।
रिलायंस मेडलैब के प्रोपराइटर संदीप महेश्वरी ने बताया कि आज के कैंप में आए हुए सभी लोगों को पूरे वर्ष हेतु टेस्ट कराने के लिए डिस्काउंट कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं जिससे वह लोग आने वाले समय में जो कोई भी टेस्ट करवाएंगे उस पर उन्हें 10% का डिस्काउंट मिलेगा।
कंपनी के रितेश मोहन गुप्ता ने बताया की रिलायंस मेडलैब द्वारा सभी रिपोर्टर बंधुओं के लिए भी टेस्ट करवाने हेतु आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध है।
रोहिलखण्ड क्लब अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब सदा ही समाज सेवा आधारित कार्यक्रम करता रहता है। आज के इस कैंप का लगभग 80 लोगों ने फायदा लिया भविष्य में भी हम इस तरह के और आयोजन करते रहेंगे।
आज के कैंप में रोटेरियन संदीप जैन, नीरज खुराना, मनीष मित्तल, सचिन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पुनीत मित्तल, कमलजीत सिंह, निमेष अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।