बरेली धाम के नाथ मन्दिर, BareillyLive, नाथ नगरी की परिक्रमा, @Bareillylive, #BareillyLive, # नाथ_मन्दिर,

BareillyLive. सावन के दूसरे सोमवार को बरेली धाम के नाथ मन्दिरों में कछला घाट से जल तथा कंवर लेकर आने वाले शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी। साथ ही नाथ नगरी की परिक्रमा करने वाले दर्शनार्थियों की काफी भीड़ रही। नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन्स ने मंदिर परिसर तथा शिवालय के मुख्य पर रहकर कॉवडियों तथा अन्य दर्शनार्थियों को कतार लगवाकर व्यवस्था में सहयोग किया।

बरेली धाम के नाथ मन्दिर, BareillyLive, नाथ नगरी की परिक्रमा, @Bareillylive, #BareillyLive, # नाथ_मन्दिर,

सिविल लाइंस प्रभाग के नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स प्रथम शिफ्ट के सेवारत वार्डन प्रातः ६ बजे ही श्री तपेश्वरनाथ मंदिर पर पहुंच गये। धीरे-धीरे कछला घाट से जल व कॉवर लेकर आने वाले शिव भक्तों की भीड़ बढ़ना प्रारम्भ हो गयी। पहले से ही पंक्ति में लगे शिव भक्तों को असुविधा न हो इसलिए मंदिर के पुजारी को साथ लेकर कॉवडियों की पृथक लाइन लगवाकर सभी को सहज दर्शन कराने में अहम भूमिका निभायी।

इस अवसर पर टीम प्रभारी आलोक शंखधर, सह टीम प्रभारी दीप्तॉशु दीक्षित, रानी सिंह, मोहित खण्डेलवाल, विजारत अली, पवन कुमार व राजेश कुमार ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

बरेली धाम के नाथ मन्दिर, BareillyLive, नाथ नगरी की परिक्रमा, @Bareillylive, #BareillyLive, # नाथ_मन्दिर,

श्रीमढ़ीनाथ मन्दिर पर भी नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स सुबह छह बजे से भक्तों की सेवा में पहुंच गये। यहां कटघर, जखीरा और मढ़ीनाथ पोस्ट के वार्डनों ने कमान संभाली। यहां भी बढ़ी संख्या में शिवभक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया। यहां पहुंचकर चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने भी जलाभिषेक किया। बाद में कांवड़ियों को फल वितरित किये। चीफ वार्डन ने कहा कि कांवरियों की सेवा साक्षात शिव की सेवा के समान है।

इस अवसर पर मोनू पाण्डेय, असद जैदी, आसिया अली, संजय शर्मा, विशाल गुप्ता, वीर सक्सेना, सुनील यादव, जहीर खान, प्रदीप यादव समेत अनेक वार्डन व्यवस्थाओं में लगे रहे। सिविल लाइंस प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, सह पर्यवेक्षक मो.उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल कुमार शर्मा,जफर इकबाल बेग ने भी तपेश्वरनाथ और मढ़ीनाथ मन्दिर पहुंचकर वहॉ मौजूद वार्डन्स के सेवाभाव की सराहना की।

बरेली धाम के नाथ मन्दिर, BareillyLive, नाथ नगरी की परिक्रमा, @Bareillylive, #BareillyLive, # नाथ_मन्दिर,

इसके अलावा बाबा बनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा में बारादरी प्रभाग के वार्डनों ने कांवरियों के लिए सेवा प्रदान की। यहां एसपी सिटी श्री रविन्द्र कुमार निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने सिविल डिफेंस वार्डनों से मिलकर जानकारी प्राप्त की। सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स की ड्यूटी की सराहना की। इस अवसर पर शिवलेश पाण्डेय, बृजेश पांडेय, ताहिर कमाल, अनवर हुसैन, रिजवान अहमद, संजय नगर से ग्रीश साहनी, अंशु कपूर, जे बी गंगवार, कृपा शंकर, राजीव कनौजिया समेत अनेक वार्डनों ने सहयोग किया।

इसके अलावा बाबा त्रिवटीनाथ महादेव मंदिर में आज सावन के दूसरे सोमवार के पावन दिवस सुबह 3 बजे से दर्शनार्थीयों का आना शुरू हो गया। छह बजे यहां भी सिविल डिफेन्स वार्डन शिवभक्तों की सेवा के लिए पहुंच गये। मन्दिर के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि आज दिन में काफी संख्या में कांवरियों द्वारा कांवरों का जल मन्दिर के शिवालय में चढ़ाया गया।

मन्दिर में वन मंत्री डा अरूण कुमार तथा सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडे ने पूजन अर्चन किया। मन्दिर समिति द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था भक्तों के लिए की थी जिसमें एक तरफ से आने और पूजन उपरांत दूसरी तरफ से बाहर निकलने की व्यवस्था थी। मन्दिर की व्यवस्था में पुलिस प्रशासन और नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा अपना पूर्ण योगदान दिया गया।

error: Content is protected !!