#बरेली, रुहेलखंड विश्वविद्यालय, #MJPRU, पीएचडी प्रवेश परीक्षा, researchentranetest,

BareillyLive. महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने बीएड, एमएड, बीएलएड व बीपीएड के परीक्षा फार्म भरने की तिथि एक बार फिर से विस्तारित कर दी है। हालांकि इस बार छात्रों को 500 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बीएड (विश्वविद्यालय परिसर व महाविद्यालयों के लिए), एमएड, बीएलएड के संस्थागत व भूतपूर्व एवं बीपीएड के संस्थागत व परीक्षा सुधार परीक्षा 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित थी।

काफी संख्या में अभी भी छात्र फार्म भरने से रह गए हैं। इसके चलते 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ तिथि विस्तारित की जाती है। अब छात्र 26 से 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को 29 जुलाई तक ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। छात्रों को 30 जुलाई तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे। इस दिन ही महाविद्यालयों को फार्म ऑनलाइन सत्यापित करने होंगे।

error: Content is protected !!