Huge Kanwar Yatra out in Amla on Shivteras

BareillyLive, आंवला। श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व पर भक्तों ने नगर में विशाल कांवड़यात्रा निकालकर शिवालयों में जलाभिषेक किया। सोमवार देर रात तक कछला से जल लेकर लौटे दर्जनों जत्थे ने आंवला नगर के विभिन्न स्थानों पर रात्रि विश्राम किया। मंगलवार की प्रातः सभी जत्थे नगर में विशाल कांवड यात्रा में शामिल हुए।

कांवड़यात्रा सिद्धस्थली पुरैना मंदिर से प्रारम्भ होकर कच्चा कटरा, पुलिस चौकी, भुर्जीटोला, पक्का कटरा, स्टेटबैंक, घंटाघर, गंज त्रिपोलिया, कुरैशियान, सरकारी अस्पताल, बारहवुर्जी मस्जिद से होकर निकली। कांवड़यात्रा का विभिन्न स्थानों पर टैंट लगाकर नेताओं व सामाजिक संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं कैबिनेट मंत्री के गृहग्राम गौरी शंकर गुलड़िया में भव्य मेला लगा। मेले में हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने शिवपार्वती के संयुक्त अर्द्धनारीश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

Must Read : बरेली: धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की पालकी शोभायात्रा

रामलीला गेट पर समाजसेवी निहाल सिंह ने पुष्पवर्षा और प्रसाद वितरण किया। वहीं नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, शिवेक खण्डेलवाल, पंकज खण्डेलवाल, उषा सतीजा, मीना मौर्य, धुर्वेन्द्र पाल सिंह, कैलाश गुप्ता, तथा पूर्व चेयरमैन सैयद आबिद अली ने कांवडियों का स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल राकेश सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!