राजश्री इंस्टीट्यूट, एनसीसी कैम्प में कैडेट्स, फौजी ट्रेनिंग,@BareillyLive, #BareillyLive,

BareillyLive. बरेली के राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी में चल रहे 21वीं वाहिनी एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को कैम्प में सेना के अधिकारियों की देखरेख में फायरिंग, ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, टेंट पिचिंग एवं मैप रीडिंग आदि का अभ्यास कराया गया।

कैम्प कमाण्डेंट कर्नल अमन नेगी एवं सेना पदक से सम्मानित डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित के निर्देशन में विभिन्न वाहिनियों के एनसीसी कैडेट कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कैम्प में थल सैनिक कैंप के लिए एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बरेली की टीम तैयार की जा रही है।

प्रभारी डॉ. अंचल अहेरी ने बताया कि कैंप में कैडेटों को सेना की जीवन शैली से रूबरू कराने के साथ-साथ अनुशासन सिखाया जा रहा है। इस कैंप में 21वीं वाहिनी के अलावा 8वीं बालिका वाहिनी बरेली, 9वीं बालिका वाहिनी मुरादाबाद, 23वीं वाहिनी मुरादाबाद, 24वीं वाहिनी मुरादाबाद, 25वीं वाहिनी शाहजहांपुर, 30वीं वाहिनी बिजनौर, 32वीं वाहिनी धामपुर एवं 33वीं वाहिनी अमरोहा के 410 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं।

कैम्प में लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव सिरोही, सूबेदार मेजर आनंद सिंह, कैप्टन वी के गौतम, लेफ्टिनेंट नेत्रपाल सिंह, डॉक्टर स्वाति गुप्ता, केयर टेकर अपर्णा यादव, सूबेदार सुनील क्षेत्री, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, सुधीर वर्मा, आशीष कुमार, बीएचएम आशु खत्री, हवलदार मोहन सिंह, हवलदार सुभाष चंद्रा एवं हवलदार जीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!