फिक्स्ड डिपोजिट, एफडी (FD), आरबीएल बैंक (RBL), इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक , यस बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank),


नई दिल्ली। भविष्य के लिए सेविंग और टैक्स बचाने के लिए लोग अक्सर निवेश के लिए सुरक्षित तरीकों को अपनाना चाहते है। निवेश के लिए सबसे पहले दिमाग में फिक्स्ड डिपोजिट यानी एफडी (FD) ही आता है। इसकी सबसे बड़ी वजह हैं कि इसमें कोई जोखिम नहीं है। आपका पैसा सुरक्षित रहता है और इसमें आप कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। साथ ही एफडी पर टैक्स छूट भी मिलती है। अगर आप भी नए वित्त वर्ष में एक से दो साल के लिए पैसा एफडी में इन्वेस्ट करने का प्लान कह रहे हैं, तो आपको ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो इतनी अवधि में अधिकतम ब्याज दे रहे हैं।

आरबीएल बैंक (RBL)
आरबीएल बैंक 1 साल की एफडी पर 8 फीसदी और 2 साल की एफडी पर 8.05 की दर से ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को एक साल के लिए 8.50 और दो साल पर 8.55 की सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है।

इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक 1 साल की एफडी पर 8 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दे रहा है। दो साल की एफडी पर 7.50 की दर से और सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दे रहा है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एचडीएफसी बैंक 1 से 2 साल की एफडी पर 7.30 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दे रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक 
कोटक महिंद्रा बैंक 1 साल की एफडी पर 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दे रहा है। 

यस बैंक
यस बैंक 1 साल की एफडी पर सालाना 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं 12 महीने 10 दिन तक की एफडी पर 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

error: Content is protected !!