पौधारोपण, ब्रह्मा कुमारी, राजकीय इंटर कॉलेज, पर्यावरण, सुरक्षित देखभाल,brahmha-kumaries, plantation-in-govt-inter-college-bareilly,

बरेली लाइव। ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में कल्पतरूह अभियान के अन्तर्गत आज पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी पार्वती दीदी ने बच्चों को पर्यावरण एवं नैतिक मूल्यों के बारे में बताया कि हमे शिक्षा के साथ अपने संस्कारों को अच्छा बनाना है।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी एक बच्चे की तरह देखभाल करें। उन्होंने बच्चों और पौधों को एक समान बताते हुए कहा कि बच्चे भी पौधों की तरह कोमल होते हैं आगे चल कर पौधे जिस प्रकार वृक्ष का रूप लेकर दूसरों के लिए स्वयं को समर्पित करते हैं उसी प्रकार बच्चे जीवन में कुछ बड़ा काम करके स्वयं को राष्ट्र और परिवार को समर्पित करते हैं। बाद मे उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने व बढ़ाने की शपथ भी खिलाई गयी।

पौधारोपण, ब्रह्मा कुमारी, राजकीय इंटर कॉलेज, पर्यावरण, सुरक्षित देखभाल,brahmha-kumaries, plantation-in-govt-inter-college-bareilly,

कॉलेज की प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ पौधरोपण किया एवं संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर पौधो का वितरण भी किया गया।

error: Content is protected !!