BareillyLive. बरेली पुलिस लाइन में आर्थोपैडिक डॉक्टर्स पुलिस कर्मियों को गंभीर घायल लोगों की जान बचाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसके लिए बरेली आर्थोपैडिक एसोसिएशन द्वारा आज मंगलवार को सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसे ‘बेसिक लाईफ सपोर्ट’ प्रोग्राम नाम दिया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन राजकुमार ने किया।
बता दें कि प्रतिवर्ष चार अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने वाले ‘नेशनल बोन एण्ड ज्वाइण्ट डे’ मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में यू0पी0 आर्थोपैडिक एसोसिएशन द्वारा एक सप्ताह तक ‘इचवन-सेव वन’ थीम पर सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबन्धन, हृदयघात एवं अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान पुलिस कर्मियों को यह ट्रेनिंग दी जा रही है।
इस प्रशिक्षण में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन के साथ पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक-क्षेत्राधिकारी लाइन एवं अन्य पुलिस अधिकार और कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर बरेली आर्थोपैडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज हिरानी, सचिव, डॉ. आदित्य माहेश्वरी, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ0. आर.के. भास्कर, डॉ. आशू हिरानी एवं डॉ0 दिनेश वार्ष्णेय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ. मनोज हिरानी ने बताया कि बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में यह प्रोग्राम एक सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारियों के साथ ही अनेक राजपत्रित अधिकारी, पुलिस लाइन और यूपी 112 के कर्मियों, यातायात पुलिस, जीआरपी, पीएसी कर्मियों, फायरमैन आदि को प्रशिक्षित किया जाएगा।
डॉ. विनोद पागरानी ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को यह प्रशिक्षण मिलना चाहिए। इस क्रम में सबसे पहले पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डॉ. आदित्य माहेश्वरी ने कहा कि आर्थोपैडिक एसोसिएशन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो शेयर करके आम लोगों को भी जागरूक किया जाएगा।