बरेली लाइव। सावन माह के तीन सोमवार निकल चुके हैं अब अंतिम सोमवार में जल चढ़ाने के लिए सब शिव भक्तों की तैयारी है आखिरी सोमवार से पहले हरिद्वार व कछ्ला से जल लेकर आये हुए शिव भक्तों का हरूनग्ला स्थित गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल परिवार ने अस्पताल प्रांगण में भव्य स्वागत किया। डॉ अमित राठौर व डॉ आकांक्षा सिंह ने अपने परिवार सहित जल लेकर आए हुए कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया एवं सभी शिव भक्त कांवड़ियों के लिये जलपान की भी व्यवस्था कीl इस अवसर पर गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल के आई स्पेशलिस्ट डॉ अमित राठौर व डॉ आकांक्षा सिंह ने कहा कि सावन माह में कांवड का विशेष महत्व है, यह हिन्दुओं की आस्था का भी प्रतीक है। दूर दूर से जल लेकर आये हुए कांवड़ियों की सेवा करना भी भगवान भोलेनाथ की सेवा करने के समान ही है, इसलिए हमने परिवार के साथ मिलकर कांवड़ियों के जत्थों का स्वागत सत्कार किया है। स्वागत के दौरान भगवान भोलेनाथ के ऊँ नम: शिवाय मंत्र के जयघोष की भी गूंज बनी रही। हॉस्पिटल मैनेजर कुलदीप शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल समय – समय पर समाज के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। ये भी हमारा एक सामाजिक दायित्व है। इस अवसर पर सचिन शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, रामवीर, संतोष सिंह, सुशील कुमार एवं गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।