Teej festival celebrated with dance to the beats of folk songs and dholak in bareilly

BareillyLive. बरेली में महिलाओं का तीज सेलिब्रेशन जारी है। बुधवार को भी शहर में कई जगह महिलाओं ने एकत्र होकर तीज का पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने लोकगीत गाये और ढोलक की थाप पर डान्स भी किया। लोकगीतों के साथ ही फिल्मी गानों पर नृत्य और चुहलबाजी देखने को मिली।

तीज का एक कार्यक्रम राजेन्द्र नगर के शहीद पंकज अरोरा पार्क के पास आयोजित किया गया। यहां कार्यक्रम का संयोजन स्नेहा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर महिलाओं ने जमकर मस्ती की। कार्यक्रम की विशेष बात ये रही कि महिलाओं ने पार्टी में रिफ्रेशमेण्ट में बाजार की चीजों की जगह घर के भोजन को वरीयता दी। कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाएं अपने घरों से विभिन्न व्यंजन पकाकर लायी थीं, जिनका सभी ने मिलकर स्वाद लिया।

यहां अलका शुक्ला, अनुवन्दना माहेश्वरी, सुनीता, शिखा, रेनू, किरन, अंजू,शैल, मोनिका, दीपा, प्रिया, डॉ.प्रीति, मीरा, मीनू, मुक्ति समेत अनेक संभ्रान्त महिलाएं उपस्थित रहीं।

इसके अलावा शशि सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने डीडीपुरम स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में तीज महोत्सव का आयोजन किया। यहां भी महिलाओं ने तीज का त्योहार मस्ती के साथ मनाया।

error: Content is protected !!