बरेली :अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन की द्वितीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मानस सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर बृजेश यादव ने सम्भव अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने किया। शिविर में मानस सेवा समिति के सभी सदस्यों समेत 83 भक्तों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर समिति के समस्त इकाइयों के सदस्य शिविर में उपस्थित रहे।