बरेली लाइव। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बरेली जिलाध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम सिंह पाल के नेतृत्व में आज नबावगंज के सुंदरी, डढ़ुआ, हरिहरपुर, बकैनिया, त्यार जागीर में हर घर तिरंगा महोत्सव का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नबावगंज विधानसभा के विधायक डॉ एमपी आर्या ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाये जाने का आवाह्न किया इसीलिए विगत 11अगस्त से हर घर तिरंगा लगाने के लिए सबको प्रेरित किया जा रहा है।कार्यक्रम के अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम सिंह पाल ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान और स्वाभिमान है। हम सब का दायित्व है इस तिरंगे की शान और स्वाभिमान की रक्षा करें। छोटे बच्चों को तिरंगे की महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि जैसे तुम्हारे स्कूल की ड्रेस तुम्हारे स्कूल की पहचान है, उसी प्रकार से हमारे देश का झंडा हमारे देश की पहचान है। हमें इस झंडे को हमेशा अपनी जान से ज्यादा मानकर चलना होगा और इस झंडे की रक्षा के लिए अपना तन, मन, धन समर्पित करना होगा। तभी हम और हमारा देश सुरक्षित रह सकता हैं। हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इस तिरंगे को किस समय फहराना है किस समय इसको समेट कर सहज के रखना है। हमारे तिरंगे पर किसी भी तरीके का कोई धब्बा ना लगें हमारा प्रयास रहना चाहिए। इस कार्य को करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता घर-घर जाकर यह संदेश प्रसारित कर रहें है। कार्यक्रम में आर्य समाज इण्टर कालेज एवं प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल सुंदरी के बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वीरेंद्र स्वरूप गंगवार, सुंदरी ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी, समाजसेवी बंटू, जिला महामंत्री राधेश्याम साहू, जिला मंत्री सत्येंद्र गंगवार कपिल, कोषाध्यक्ष श्रीमती संध्या आर्य, मंडल अध्यक्ष नवाबगंज नत्थू लाल आर्य, सुंदरी मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित नागरिकों व बच्चों ने सहभागिता निभाई।