बरेली लाइव। धर्मयात्रा महासंघ बरेली द्वारा आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन उपजा प्रेस क्लब में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिथरी विधायक राघवेन्द्र शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज पाण्डे जिला अध्यक्ष धर्मयात्रा महासंघ ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी पूर्व सैनिकों को हार पहनाकर, तिरंगा बैज लगाकर एवं शॉल उड़ा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आशु अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद रहे उनके द्वारा भी सभी पूर्व सैनिकों को तिरंगा टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन सचिन शर्मा, जिला महामन्त्री धर्म यात्रा महासंघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजलि शर्मा मण्डल उपाध्यक्ष धर्म यात्रा महासंघ द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी ने सैनिकों के वलिदान व त्याग को याद किया। कार्यक्रम में धर्म यात्रा महासंघ ओर से पंकज मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, श्रीमति तृप्ति शुक्ला जिला अध्यक्ष, श्रीमती सुनीता शर्मा महानगर अध्यक्ष, श्रीमती मानिनी त्रिपाठी जिला महामंत्री तथा श्रीमती पूजा दुबे महानगर महामंत्री उपस्थित रहे। सम्मान ग्रहण करने वाले पूर्व सैनिकों में ले. कर्नल आर पी सिंह, कैप्टन अरविंद कुमार, सचिन शर्मा, धनंजय शर्मा, प्रमोद उपाध्याय, प्राथमेष गुप्ता, गंगा सिंह, बी डी शर्मा, राम गोपाल, रमेश चंद्र, ऐस पी सिंह, संदीप शर्मा, नंदु सिंह तोमर शामिल रहे।