बरेली लाइव। रोटरी क्लब आफ बरेली के सदस्यों ने अध्यक्ष डीपी सिंह तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल के साथ क्लब द्वारा पंजीकृत खजुरिया ग्राम स्थित प्राइमरी स्कूल में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान का वाचन कर अमर शहीदों को याद करते हुए उनके द्वारा प्रदान की गई आजादी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकों तथा छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
अपने भाषण में क्लब अध्यक्ष डी पी सिंह ने कहा कि भारतवर्ष की पावन भूमि पर हमारी स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हर जनमानस के मन में वैसा ही प्रतीत हो रहा है जैसा आजादी मिलते समय हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के मन में आजादी प्राप्त करने का जज्बा होता था।
मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने कहा कि हम लोगों को मिली आजादी का वास्तविक अर्थ तभी सिद्ध होगा जब हम लोग हमारे भारतवर्ष को मिलजुल कर विकास की उच्चतम ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे जैसा कि सदैव कहा जाता था कि भारत सोने की चिड़िया कहलाता था। उसे पुनः सोने की चिड़िया में बदलना है।
आज के कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विनय कृष्ण, शेखर यादव, प्रधीर गुप्ता, अरविंद गुप्ता, राजन विद्यार्थी, शचींद्र सक्सेना, राजीव गुप्ता, गोविन्द सक्सेना, अभिलाष राणा, प्रेम यादव, सुधांशु शर्मा, योगेश माथुर, सुशील गुप्ता, मोहन गुप्ता, शरद मेहरोत्रा, अमित आनंद मोदी, मेघा कृष्ण, मीना गुप्ता, अर्चना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।